Gorakhpur News : जयमाला पड़ने ही वाली थी कि खुला ये राज़ ! शादी बन गयी तमाशा

    25-Nov-2025
Total Views |

गोरखपुर। थाना क्षेत्र के नरौली गांव में एक शादी ऐसे मोड़ पर पहुँच गयी, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। रविवार को दूसरी शादी रचाने पहुंचे बशारतपुर निवासी युवक की पहली पत्नी अचानक पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गई।

जयमाला से ठीक पहले स्टेज पर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन को देखकर पहली पत्नी भड़क उठी और हंगामा करने लगी। कुछ ही देर में शादी समारोह अफरा-तफरी के माहौल में बदल गया।

जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की शादी वर्ष 2020 में युवक से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि पति नशे का आदी था और आए दिन मारपीट करता था। वर्ष 2021 में उसने पति और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था, जिसके बाद से वह मायके में रह रही थी।


इधर, युवक और उसके पिता ने नरौली गांव की एक युवती को शादी का झांसा दिया और रविवार को बरातियों के साथ शादी रचाने पहुंच गए। द्वारपूजा और स्वागत-सत्कार के बाद जैसे ही स्टेज पर जयमाला की रश्म शुरू होने वाली थी, पहली पत्नी पुलिस के साथ पहुंचकर दूल्हे का विरोध करने लगी।

हंगामा बढ़ते ही लड़की पक्ष के लोग सहम गए और आक्रोश में आकर युवक तथा उसके पिता को बंधक बना लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिता-पुत्र को थाने ले गई। दोनों युवतियों ने युवक पर झांसा देकर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

वहीं, लड़की पक्ष ने शादी में हुए खर्च का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है। इस मामले में सहजनवां थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे ने बताया कि दोनों पक्ष विवाह में हुए खर्चों का हिसाब कर रहे हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।