Maharajganj News : 7 महीने की प्रेग्नेंट प्रेमिका की संदिग्ध मौत ! क्लिनिक सील, डॉक्टर फरार और प्रेमी गिरफ्तार

    25-Nov-2025
Total Views |

निचलौल। निचलौल शहर के यादव चौराहा स्थित एक क्लीनिक पर प्रेमी के साथ अवैध गर्भपात कराने पहुंची 21 साल की युवती की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। युवती सात माह की गर्भवती थी। घटना के बाद क्लीनिक संचालक और कर्मी अस्पताल बंद कर भाग गए हैं। पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी डॉक्टर की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती का प्रेम प्रसंग खेसरारी भरपटिया गांव के युवक से चल रहा था। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई तो दोनों को बदनामी का डर सताने लगा। दोनों ने गर्भपात का फैसला लिया और परिजनों को भी इसकी भनक न लगे इसलिए रविवार को निचलौल शहर के यादव चौराहा स्थित एक क्लीनिक पर संपर्क किया। क्लीनिक के कर्मियों के झांसे में आकर गर्भपात कराने के लिए युवती भर्ती भी हो गई।


गर्भपात के दौरान युवती की हालत बिगड़ने लगी तो क्लीनिक संचालक सहित कर्मियों ने युवती को क्लीनिक से बाहर कर दिया और ताला बंद मौके से भाग निकले।

युवती को लोगों की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने युवती की जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेते हुए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी प्रेमी निवासी खेसरारी भरपटिया थाना कोठीभार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार प्रेमी ने बताया कि प्रेमिका सात महीने की गर्भवती हो गई थी। ऐसे में मामले को छिपाना मुश्किल हो गया था। कोई रास्ता नहीं दिखने पर गर्भपात कराने का फैसला लिया और हम निचलौल शहर पहुंचे। कम पैसे में बेहतर ढंग से गर्भपात कराने का झांसा देकर क्लीनिक के कर्मियों ने भर्ती कर लिया।