Maharajganj News : 10 हज़ार बच्चों को मिलेगा 5 पन्नों वाला रिपोर्ट कार्ड, पीएम श्री स्कूलों में शुरू हुआ बदलाव

    26-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। जनपद के लगभग 10 हजार पीएम श्री स्कूल के विद्यार्थियों को विशेष रिपोर्ट कार्ड इस बार की वार्षिक परीक्षा संपन्न होने पर दिया जाएगा। शिक्षा महानिदेशक स्तर से इसके लिए निर्देश पत्र बीएसए कार्यालय को प्राप्त हुआ है साथ ही प्रारूप प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया गया है।


प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग (पीएम श्री) योजना के तहत जिले में संचालित 25 पीएम श्री विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक नामांकित बच्चों को समग्र रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा। रिपोर्ट कार्ड में शैक्षिक प्रगति के साथ बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व मूल्यांकन करने के काम आएगी।

पांच पृष्ठों के इस रिपोर्ट कार्ड में पहले पृष्ठ पर विद्यार्थियों से जुड़ी सामान्य जानकारियां होंगी। दूसरे और तीसरे पृष्ठ पर छात्रों की माहवार उपस्थिति दर्शाई जाएगी। इसके अलावा कक्षा-कक्ष प्रक्रिया, गतिविधि, समूह कार्य, व्यक्तिगत कार्य, लिखित कार्य, मौखिक कार्य और नियमित टेस्ट में छात्र के प्रदर्शन का ब्योरा होगा।