Maharajganj News : धूमधाम से की थी शादी अब रोज़ मार खा रही बेटी ! बाप ने लिखाई FIR

    27-Nov-2025
Total Views |

चौक बाजार। क्षेत्र के परसा राजा निवासी एक व्यक्ति ने दामाद पर अपनी बेटी के साथ मारपीट करने और उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए चौक थाने में शिकायत की।


परसा राजा निवासी मदन ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दरहटा निवासी युवक से बड़े धूमधाम से की थी। शुरुआती कुछ वर्षों तक दांपत्य जीवन सामान्य रहा लेकिन समय बीतने के साथ दामाद का व्यवहार बदलने लगा और वह बेटी के साथ मारपीट करने लगा।

परिजनों व ग्रामीणों के समझाने-बुझाने के बाद मामला कुछ समय के लिए शांत हो गया था। मदन के अनुसार, बीते 16 नवंबर को दामाद ने फिर से उसकी बेटी के साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।