Sports News : बिना कोच के तैयार हुई चैंपियंस! महराजगंज की 10 बेटियां वॉलीबॉल ट्रायल में चमकीं, अब गोरखपुर में बड़ा इम्तिहान
27-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले की बेटियां सिर्फ हॉकी, खो-खो व कबड्डी में ही नहीं बल्कि वॉलीबाल में भी दमखम दिखाने में आगे हैं। राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेने का ट्रायल बुधवार स्टेडियम में हुआ। कुल 20 बालिकाओं ने हिस्सा लिया, इनमें से 10 का चयन किया गया।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में वॉलीबाल के कोच नहीं हैं लेकिन इस खेल के प्रति खिलाड़ियों का लगाव इस कदर है कि वह निजी तैयारी के बलबूते इस खेल में दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हैं। बालकों के साथ बालिकाओं का रुझान भी खेल के प्रति बना हुआ है।
बुधवार सीनियर बालिका वालीबॉल ट्रायल में कुल 20 बेटियां शामिल हुई। ट्रायल की जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी ने बताया कि प्रदेश समन्वय राज्यस्तरीय वॉलीबाल स्पर्धा के लिए आयोजित ट्रायल में कुल 20 बेटियों ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शन के आधार पर कुल 10 बालिकाओं का चयन किया गया। जिसमें अनीता पटेल, रागिनी, मंजू, राधिका, सौम्या, अर्चना, शीतल, रानी, गौरी, गुड़िया व दीपिका शामिल हैं। चयनित टीम मंडल स्तरीय ट्रायल गोरखपुर में देकर राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगी।