Maharajganj News : अब ये 40 जांचें होंगी घर के पास! पीएचसी बमनौली माफी में लगने जा रही सेलेक्ट्रा मशीन

    29-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बमनौली माफी में अगले माह अत्याधुनिक सेलेक्ट्रा मशीन लगेगी। इस मशीन का संचालन शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को कई जटिल पैथोलॉजिकल जांचों के लिए शहरों जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मशीन की स्थापना पर लगभग चार लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। सेलेक्ट्रा मशीन से 40 प्रकार की जांचें की जा सकेंगी।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सेलेक्ट्रा मशीन लगने से पीएचसी स्तर पर जांच सुविधाओं की गुणवत्ता और गति में काफी सुधार होगा।


अब तक ग्रामीणों को ब्लड शुगर, लिवर फंक्शन, किडनी फंक्शन, थायरॉयड, लिपिड प्रोफाइल, इलेक्ट्रोलाइट व अन्य रसायन आधारित जांचें कराने के लिए दूर-दराज के अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन सेलेक्ट्रा मशीन के संचालन शुरू होते ही ये सभी जांचें स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो जाएंगी। इससे मरीजों का समय, धन और यात्रा की परेशानी तीनों में कमी आएगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मशीन पूरी तरह स्वचालित रहेगी और बहुत कम समय में सटीक रिपोर्ट उपलब्ध करा सकेगी। इससे पीएचसी आने वाले मरीजों के उपचार में तेजी आएगी और डॉक्टरों को सही निदान करने में आसानी होगी।