SIR Update : मतदाता सूची की बड़ी समीक्षा! राजनीतिक दलों ने डिजिटाइजेशन के आंकड़े मांगे
29-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) प्रक्रिया की प्रगति, पारदर्शिता और वर्तमान स्थिति से सभी राजनीतिक दलों को अवगत कराना रहा।
राजनीतिक दलों की ओर से बूथवार को डिजिटाइजेशन के आंकड़ों की मांग की गई। जिलाधिकारी ने डिजिटाइजेशन के बूथवार आंकड़े राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि एसआईआर कार्य निर्धारित समय सीमा और मानकों के अनुरूप संचालित है। मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के लिए सभी बीएलओ और संबंधित कार्मिकों द्वारा गांव व वार्डवार भ्रमण कर घर-घर सत्यापन का कार्य पूरी गंभीरता से किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने सभी दलों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में राजनीतिक दलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि वे कार्यकर्ताओं को एसआईआर प्रक्रिया से संबंधित सूचनाएं सही रूप में प्रसारित करें।