Gorakhpur News : गोरखपुर में जल्द खुलने वाला है विकास का 'सीक्रेट डोर', 80 फैक्ट्रियों का सपना अब हकीकत बनने को तैयार

    03-Nov-2025
Total Views |

गोरखपुर। क्या गोरखपुर अब उद्योग जगत की नयी पहचान बनने जा रहा है? यूपी के गोरखपुर में गीडा की ओर से सेक्टर-13 में बनाई जा रही फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट अगले महीने तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

दिसंबर में रेडीमेड गारमेंट और दूसरे उद्यमियों को प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। गीडा प्रशासन इसके पहले चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज और लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्लॉट की दर तय करेगा।


आवंटन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री के हाथों फैक्ट्री का उद्घाटन कराने की योजना है। करीब 42 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से बन रही यह चार मंजिला फैक्ट्री 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तैयार की जा रही है। इसमें 80 औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी। यहां ‘प्लग एंड प्ले’ की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे उद्यमी अपनी मशीनें और कच्चा माल लाकर तुरंत उत्पादन शुरू कर सकेंगे।

इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

फैक्ट्री परिसर में प्रदर्शन हॉल, मार्केटिंग आउटलेट, महिला कर्मियों के बच्चों के लिए डे-केयर सेंटर, फायर सेफ्टी सिस्टम और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इन इकाइयों के संचालन से लगभग 2000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है। व्यापारियों को भी इस फ्लेटर्ड फैक्ट्री से काफी लाभ मिलेगा।

फीता काटकर मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

इस परियोजना का निर्माण कार्य जुलाई 2023 में शुरू हुआ था और इसे 15 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। निर्माण में देरी होने पर गीडा प्रशासन ने एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया था, लेकिन बाद में कोर्ट से स्टे मिलने के बाद वही एजेंसी अब काम पूरा कर रही है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि, “फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण अंतिम चरण में है। दिसंबर में प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और इसके बाद मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन कराया जाएगा।“