Maharajganj News : बड़हरा गाँव में नया क्या हुआ? रातों-रात चर्चा का केंद्र बनी ये जगह
03-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। निचलौल ब्लॉक के ग्राम बड़हरा चरगहा कुट्टी टोला पर बना आई लव बड़हरा चरगहा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस रास्ते आने जाने वाले राहगीर इसे सेल्फी प्वाइंट के रूप में भी प्रयोग करने लगे हैं।
डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट कर ग्राम प्रधान को बधाई दी है। ग्राम प्रधान राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि सरकार ने हर ग्राम पंचायत में पीपल के वृक्ष के किनारे चबूतरा बनावाकर सुंदरीकरण कराने का निर्देश दिया है। इसके तहत गांव के कुट्टी टोला के रास्ते पर बनवाया गया है, ताकि इस रास्ते आने जाने वाले लोगों के लिए यह सेल्फी प्वाइंट बन जाये।
इससे ग्राम का जिले में नाम रोशन हो रहा है। इसी चबूतरे पर डीपीआरओ द्वारा बधाई दी गई है। प्रधान ने बताया कि इससे पहले भी प्राथमिक विद्यालय, खेल मैदान, सीएससी सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्र शिक्षा का बेहतरीन मॉडल बना है, जहाँ बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ खेलकूद गतिविधियों में भी प्रशिक्षित किया जाता है।
शिक्षक नियमित रूप से विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक संदेश देते हैं। विद्यालय की हर कक्षा में शैक्षिक लेख, चित्र और पोस्टर लगाए गए हैं। छात्र अनुशासन का पालन करते हुए जूते-चप्पल बाहर उतारकर विद्या भवन में प्रवेश करते हैं। प्रार्थना के बाद पढ़ाई शुरू होती है। इसके अलावा ड्रॉइंग, पेड़-पौधों की जानकारी, पेंटिंग और जल संरक्षण जैसे विषयों का भी ज्ञान दिया जाता है।
कंसल्टिंग इंजीनियर दिव्यांजलि सिंह द्वारा डिजाइनिंग रोजगार सेवक विशंभर के सहयोग से किया गया है। इसकी सराहना एडीओ पंचायत विनय कुमार पाण्डेय, बीडीओ शमा सिंह तथा डीपीआरओ ने की है।