Maharajganj News : स्थापना दिवस पर मैदान में मचा महासंग्राम, कबड्डी में क्लाइमेक्स और बल्लोखास ने किया कब्ज़ा

    03-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज
। रविवार को जिले के स्थापना दिवस के मौके पर कबड्डी स्पर्धा का आयोजन युवा कल्याण विभाग की तरफ से किया गया। इसमें बालक-बालिका वर्ग की टीम ने प्रतिभाग किया।

बालिकाओं में क्लाइमेक्स एकेडमी ने बब्बी स्पोर्टिंग क्लब को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। वहीं बालकों की तरफ से बल्लोखास का प्रदर्शन बेहतर रहा और उसने महदेइया को पराजित कर खिताब पर कब्जा करते हुए तमगा हथिया लिया।


महोत्सव में युवा कल्याण विभाग की तरफ से होने वाली स्पर्धा का शुभारंभ वित्त राज मंत्री पंकज चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि कबड्डी ग्रामीण क्षेत्रों का प्रसिद्ध खेल था जो आज आधुनिक परिवेश में नए पन के साथ युवाओं को लुभा रहा है।

अब सिर्फ टी-ट्वेंटी जैसी क्रिकेट स्पर्धाएं ही नहीं, बल्कि कबड्डी लीग भी लोकप्रिय खेल में शुमार हो गया है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, सीडीओ, एडीएम प्रशांत कुमार, डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने भी लुत्फ लिया। विजेता टीम को मेडल व प्रशस्ति पत्र युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह ने दिया।