Sports News : अब दिल्ली में बजेगा महराजगंज का डंका! जिले के लाल ने लगाई बड़ी छलांग
04-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। माध्यमिक स्कूल स्तरीय फ्री स्टाइल कुश्ती में जिले का लाल नेशनल खेलेगा। यह आयोजन इसी माह दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में संभावित है। यह उपलब्धि जिले के खजुरिया निवासी आशीष को राज्य स्तरीय स्पर्धा जीतने के बाद हासिल हुई, जो 10 अक्तूबर को रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम गोरखपुर में आयोजित हुई।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय राज्य स्तरीय कुश्ती जीतने के बाद खजुरिया गांव निवासी आशीष यादव ने 74 किलो भार वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में स्वर्ण पदक हासिल किया। जनपद के लिए यह उपलब्धि विशेष है, क्योंकि आशीष राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में खेलने के लिए नामित हो गया है।
राष्ट्रीय स्पर्धा दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में होनी है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल करने वाले श्यामकरन यादव ने बताया कि आशीष उनका जूनियर रहा, लेकिन उसने जनपद में रहते हुए मुझे एक कोच का सम्मान दिया बेहतर खेल में निपुण होने के चलते उसने गोरखपुर रीजनल स्टेडियम में पिछले एक वर्ष से प्रशिक्षण ले रहा।
10 अक्तूबर को राज्यस्तरीय स्पर्धा उसने गोरखपुर के प्रशिक्षण के दम पर जीती। अब वह नेशनल में खेलने जा रहा उनके बाद वह जिले का दूसरा युवा है जो कुश्ती की राज्य स्तरीय स्पर्धा जीतकर नेशनल खेलेगा।