Maharajganj News : सोना-चांदी छोड़िये अब बॉर्डर पर चल रहा इस चीज़ का काला खेल !

    04-Nov-2025
Total Views |

निचलौल
। नेपाल बाॅर्डर पर एसएसबी, पुलिस, कस्टम सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सख्त निगरानी के बावजूद तस्कर माल सीमा पार कराने में कामयाब हो रहे हैं। ज्यादा कस्टम ड्यूटी के कारण सोने और नशीले पदार्थों के बाद अब कॉफी की तस्करी भी शुरू हो चुकी है। खासकर कर्नाटक के काॅफी की।

30 अक्तूबर को एसडीएम सिद्धार्थ गुप्ता ने एक सूचना पर बाॅर्डर से सटे ठूठीबारी क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर खुर्द में छापा मारकर 14 बोरी कॉफी बरामद की थी। पूछताछ में पता चला था कि बरामद कॉफी को कर्नाटक से लाया गया था। इसका नेपाल में करीब 10 गुना मुनाफा मिलता है।


बाॅर्डर क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव के बाजार स्थित चाय की दुकान पर सोमवार को बैठे लोगों के मुताबिक कर्नाटक में कॉफी की अच्छी पैदावार होती है। यही कारण है कर्नाटक की कॉफी की नेपाल में मांग है। नेपाल वैसे भी कॉफी के लिए काफी हद तक भारत पर ही आश्रित भी है। नेपाल में कॉफी पर कस्टम ड्यूटी अधिक है। इस वजह से भारत की तुलना में नेपाल में कॉफी बेहद महंगी है। सरहद पर सख्ती बढ़ने के बाद भी कपड़ा, खाद सामग्री के साथ ही कॉफी की तस्करी बाॅर्डर पर तेज हो चुकी है।