Maharajganj News : तेज रफ़्तार ने छीन ली ज़िंदगी, घर वापसी बनी आखिरी सफर
04-Nov-2025
Total Views |
निचलौल। थाना क्षेत्र के झुलनीपुर नहर पटरी मार्ग स्थित सेमरहना गांव के पास सोमवार की रात कार की टक्कर से बाइक सवार सिसवा बाजार निवासी राहुल की माैत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के टिकुलहिया गांव के टोला टोंगरी निवासी प्रिंस (22) और शिवा (20) के साथ कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार निवासी राहुल (22) एक ही बाइक से झुलनीपुर की तरफ किसी काम से गए थे। काम निपटाने के बाद तीनों बाइक से ही घर की ओर लौट रहे थे। अभी बाइक सवार युवक झुलनीपुर नहर पटरी मार्ग स्थित सेमरहना गांव के पास पहुंचे थे तभी कार ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस की मदद से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रिंस और शिवा का इलाज चल रहा है। लोगों के अनुसार बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वाहन की तलाश की जा रही है।