Maharajganj News : 1336 सपनों का संगम : सामूहिक विवाह महोत्सव बना ख़ुशी और उम्मीदों का साक्षी
04-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज मैदान में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर कुल 1336 जोड़ों का विवाह विधि-विधान से संपन्न हुआ। विवाह मंडपों में मंत्रोच्चार और शहनाइयों की गूंज के बीच नवविवाहित जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा तो माहौल भावुक और उल्लासमय हो उठा।
कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “योगी सरकार गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की खुशियों को संजोने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। यह योजना गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।”
पंकज चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सामाजिक समरसता और समानता का प्रतीक है। इससे समाज में एकता और सहयोग का संदेश जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सरकार विवाह का पूरा खर्च वहन करती है और नवदंपतियों को गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है।
समारोह के दौरान अतिथियों—पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्पवर्षा की और आशीर्वाद दिया। ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाली है और इससे किसी बेटी का विवाह आर्थिक तंगी के कारण नहीं रुकता। वहीं, जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि “डबल इंजन की सरकार” सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और इस योजना ने समाज में सादगी व एकता की नई परंपरा स्थापित की है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे। वर-वधू जोड़ों को सरकार की ओर से उपहार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। समारोह के अंत में नवदंपतियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी—कई जोड़ों ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने उनके सपनों को साकार कर दिया है।