Maharajganj News : घर में अकेली युवती ने फांसी लगाकर दी जान, घर में कोहराम
05-Nov-2025
Total Views |
महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के वीर बहादुर नगर मोहल्ले में मंगलवार को एक युवती का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। सूचना पर नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, वीर बहादुर नगर वार्ड नंबर 24 निवासी जैनब (18) घर में अकेली थी। परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। दोपहर बाद जब उसका भाई सुल्तान घर पहुंचा तो उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया।
काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा तो जैनब का शव फंदे से लटका था। यह देखकर परिवार के लोग स्तब्ध रह गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि युवती की मौत फंदे पर लटकने से हुई है। परिजनों की ओर से किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है।