Maharajganj News : डरिये मत ! सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाइये और इतना इनाम पाइये

    06-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने वालों को अब सरकार की ओर से अधिक प्रोत्साहन राशि मिलेगी। परिवहन विभाग की ‘राहवीर योजना’ के तहत यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल तक पहुंचाता है तो उसे 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

पहले यह इनाम पांच हजार रुपये था। शासन का मानना है कि इससे आम लोग सड़क हादसे के पीड़ितों की तुरंत मदद के लिए आगे आएंगे और गोल्डन ऑवर में घायल को उपचार मिलने से उसकी जान बचाई जा सकेगी।


जानकारी के अनुसार, राहवीर योजना की शुरुआत सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। कई बार हादसे के बाद लोग कानूनी झंझट या पुलिस पूछताछ की डर से घायलों की मदद नहीं करते हैं। अब सरकार ने इस मानसिकता को बदलने और लोगों को ‘गुड सेमेरिटन’ यानी अच्छे नागरिक के रूप में आगे आने के लिए प्रेरित करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

अधिकारियों के मुताबिक, योजना के तहत घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से कोई पूछताछ या कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उपचार के बाद उसे पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। यह इनाम सीधे उसके बैंक खाते में भेजा जाएगा।