Maharajganj News : RTE के तहत प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर से शुरू, इस बार पांच बार मिलेगा आवेदन का मौका

    06-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर में ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी। इस बार चार की जगह 5 बार आवेदन करने का मौका व लाटरी का लाभ दिया जाएगा। पिछली बार 1600 से अधिक विद्यार्थियों को आरटीई प्रवेश का लाभ दिया गया था। विभाग यह संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालय में पहली कक्षा की 25 फीसदी सीटों पर गरीब परिवार के बच्चों को प्रवेश दिलाया जाता है। शासन निजी विद्यालयों को प्रतिपूर्ति के रूप में प्रति विद्यार्थी निर्धारित फीस उपलब्ध कराती है। शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू होगी।


लॉटरी के जरिए बच्चों का चयन किया जाएगा। पिछली बार आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की गई थी। इस बार पांच चरणों में आवेदन का मौका मिलेगा।ई-लाॅटरी के जरिये बच्चों का चयन किया जाएगा। आरटीई के तहत अभिभावक rte25.upsdc.govin जाकर ऑनलाइन आवेदन कर करेंगे। अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

गलत जानकारी देने पर होगी विधिक कार्रवाई
आवेदन के बाद सत्यापन प्रक्रिया पूरी होगी। ई लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाएगा। सत्यापन में कूटरचित दस्तावेज पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। आवंटित स्कूल में प्रवेश नहीं देने पर स्कूल की मान्यता छिनेगी। प्रवेश पाने वाले विद्यार्थी का डाटा आरटीई पोर्टल, यू-डायस पोर्टल पर फीड कराकर अपार आईडी बनवाई जाएगी।

बच्चों की अपार आईडी व डाटा फीड न करने पर फीस प्रतिपूर्ति नहीं मिलेगी।
अनिवार्य शिक्षा अधिकार के तहत इस बार पांच चरणों में आवेदन किए जा सकेंगे। प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। निर्धारित पात्रता पूरी करने वाले अभिभावक पहली दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। प्रक्रिया प्रभावी करने की तैयारी शुरू करा दी गई है।