Maharajganj News : चौक में गूंजी फिर चोरी की वारदात ! दीवार फांदकर आये चोरों ने उड़ाए गहने और नकदी

    07-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के सोनाड़ी खास पोखरहवा टोले में बुधवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए दो लाख रुपये के आभूषण और पचास हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है, जबकि पुलिस अब तक खाली हाथ है।

ग्रामीणों ने पुलिस की नाकामी पर नाराजगी जताई है। चौक थाना क्षेत्र के सोनाड़ी खास पोखरहवा टोले में बुधवार की रात घर की मालकिन सावित्री देवी रिश्तेदारी में गई हुई थीं, जबकि घर पर उनकी बहू अकेली थी। इसी दौरान अज्ञात चोर घर के पीछे की दीवार फांदकर अंदर घुसे और अलमारी का बॉक्स तोड़कर दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और पचास हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।


सुबह जब बहू ने दरवाजा खोला तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा है और बॉक्स टूटा हुआ है। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दूसरा बॉक्स गली में टूटा मिला। घटना की सूचना पर चौक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता टीम के साथ पहुंचे और जांच की। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल ही में उपडाकघर चौक में भी चोरी की घटना हुई थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका।

लगातार हो रही चोरियों से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी और असंतोष बढ़ता जा रहा है। चौक थानाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि चोरी के मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है। चोरों का पता लगाने के लिए टीम गठित है। जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।