Maharajganj News : राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयंकर टक्कर ! दो बाइकें आमने सामने भिड़ीं, 4 घायल
07-Nov-2025
Total Views |
नौतनवा। स्थानीय कस्बे में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भुन्डी बाईपास चौराहा के पास बृहस्पतिवार की शाम दो बाइकों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।
घटना में एक बाइक पर सवार मुनीब यादव एवं रीना निवासी बृजमनगंज व दूसरी बाइक पर सवार बुद्धिराम वर्मा निवासी लोटन जनपद सिद्धार्थनगर चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का उपचार चल रहा है।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति फ़िलहाल स्थिर है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।