Maharajganj News : सुबह सुबह बवाल ! महिला पर कुदाल-कुल्हाड़ी पर हमला, बेटी भी बनी निशाना

    07-Nov-2025
Total Views |

नौतनवा। थाना क्षेत्र के गांव सेमरहवा टोला भठवां निवासिनी एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर दो लोगों पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है।

सेमरहवा टोला भठवां निवासी हेवन्ती ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह 7 बजे घर के पास गांव के ही दो लोग आए और अकारण गाली देते हुए उसे मारने-पीटने लगे।


जानकारी मिलने पर उसकी बेटी बीच-बचाव करने आई तो आरोपियों ने उसे भी मारा-पीटा और कुदाल व कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा कर काटने का प्रयास किया। जाते-जाते आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। अड्डा बाजार चौकी प्रभारी मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।