Maharajganj News : लाखों में बना 'स्मार्ट शौचालय' ! लेकिन बंद दरवाज़े बोल रहे -हैंडओवर अभी बाकी है

    08-Nov-2025
Total Views |

सिंदुरिया। मिठौरा क्षेत्र के सिंदुरिया पंचमुखी चौराहे पर लोगों की सहूलियत के लिए क्षेत्र पंचायत ने लगभग दस लाख की लागत से निचलौल रोड पर थाने के दक्षिण में स्मार्ट शौचालय बनवाया था। लेकिन हैरानी की बात यह है की सालों से हैंडओवर नहीं होने के कारण अभी तक शौचालय को संचालित नहीं किया जा सका है।

दूसरी तरफ, यात्रियों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र पंचायत ने इसका निर्माण वर्षों पहले यात्रियों की सुविधा के लिए ही कराया था।


जानकारी के मुताबिक, व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों के प्रयासों से शौचालय का निर्माण कराया गया जो विभागीय लापरवाही से बेमतलब साबित हो रहा है। खंड विकास अधिकारी राहुल सागर ने बताया कि स्मार्ट शौचालय को जल्द ही ग्राम सभा को हैंडओवर कर संचालित करा दिया जाएगा।