Maharajganj News : बिना स्कूल यूनिफार्म के आया छात्र ! फिर जो हुआ सुनकर सन्न रह गए लोग

    08-Nov-2025
Total Views |

सिसवा बाजार।
कोठीभार थाना अंतर्गत ग्राम बीसोखोर के प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब बिना ड्रेस पहने विद्यालय गए एक छात्र को अध्यापकों ने पीटकर घर भेज दिया। घटना से आक्रोशित परिजन विद्यालय गेट पर धरने पर बैठ गए। दो घंटे बाद परिजन खुद ही घर लौट गए।


बिसोखोर निवासी किसन निषाद का पुत्र पिंटू निषाद शुक्रवार को सुबह गांव के ही परिषदीय विद्यालय में बिना ड्रेस पहने पढ़ने गया था। जब अध्यापकों की नजर पड़ी तो उस छात्र को पीटकर घर वापस भेज दिया। घटना को सुनने के बाद छात्र के परिजन आक्रोशित होकर विद्यालय पहुंचे और अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।

छात्र के पिता किशन निषाद का कहना है कि जब अध्यापक से छात्र को पीटने का कारण पूछा तो वो अभद्रता करते हुए फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने लगे। प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सोनकर ने बताया कि बच्चे का आधार कार्ड नहीं है और नामांकन भी नहीं हुआ है।