Maharajganj News : तीन साल की परेशानी ख़त्म होने वाली ! जिले की 17 टूटी सड़कों पर चलेगी मरम्मत की रफ़्तार

    09-Nov-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले की बदहाल हो चुकी 17 सड़कों की सूरत अब बदलने जा रही है। लोक निर्माण विभाग की ओर से इन सड़कों के सीसी निर्माण और मरम्मत कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

विभाग के अनुसार, सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं और नवंबर के अंतिम सप्ताह में निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। कुल ढाई करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार, जिले में जिन मार्गों की मरम्मत और सीसी रोड का निर्माण होना है वह करीब तीन वर्षों से बदहाल हालत में हैं। बरसात के दिनों में इन मार्गों पर आवागमन मुश्किल हो जाता है। कई सड़कों की सतह पूरी तरह टूट चुकी है। बरगदवा रामसहाय निवासी अनिल कुमार गौतम ने बताया कि मधुकरपुर-महदेवा से बरगदवा मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया है।


मरम्मत और सीसी रोड निर्माण के बाद लोगों को राहत मिलेगी। इसी तरह बेलवा चौराहे से महदेईया मार्ग की हालत भी काफी खराब है। राहगीर महेंद्र का कहना है कि सड़क के टूटने से धूल उड़ती है और वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है। मोहनापुर ढाला से हरैया रघुवीर मार्ग की स्थिति भी जर्जर है, यह ग्रामीण अंचलों को मुख्य मार्ग से जोड़ती है। ग्रामीण धीरज त्रिपाठी ने बताया कि सड़क की मरम्मत नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वीरेंद्र मातीबर, संतोष, बृजेश, बबलू, दयालू, सतीश, किशोरी लाल व अन्य का कहना है कि लसड़कों के खराब होने से बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और किसानों को अपनी उपज मंडी तक ले जाने में दिक्कत होती थी।