Sports News : स्पोर्ट्स डे में रोमांच की बौछार… हर खेल में दिखाया बच्चों ने जोश
01-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। सिसवा क्षेत्र के ग्राम सभा गेरमा में स्थित मरियम इंटर कॉलेज का मैदान रविवार को जोश, उत्साह और रोमांच से गूंज उठा। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दमखम दिखाया। विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन ने ट्राफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि भजन व लोकगीत गायक अमित अंजन रहे। खिलाड़ियों की टीम को तक्षशिला, अजंता, सांची और नालंदा हाउस के रूप में नाम दिया गया। खो-खो खेल में सीनियर बालिका वर्ग में तक्षशिला ने नालंदा को परास्त किया तो जूनियर वर्ग मे नालंदा ने तक्षशिला हाउस को शिकस्त दी। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में नालंदा ने अजंता को हराया तो जूनियर वर्ग मे अजंता ने तक्षशिला को हराकर जीत दर्ज की।
गोला क्षेपण के सीनियर बालिका वर्ग मे शमा परवीन प्रथम, शबाना खान द्वितीय व वैष्णवी तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में खुशी प्रथम, वैष्णवी द्वितीय व शबाना तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ के सीनियर बालिका वर्ग में खुशी कुमारी अव्वल, मुस्कान द्वितीय, श्रद्धा पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी, रोप स्किपिंग रेस, जमपिंग रेस सहित अन्य खेलों का आयोजन हुआ।
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक फरीद अहमद, शाजिया ताज, अनुराग कुशवाहा, आनंद यादव, पंकज शर्मा, राजेश सिंह, उपेंद्र सिंह, मोहनी पांडेय, शिवांगी पाण्डेय, रोली पांडेय, जूही पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।