Maharajganj News : कौन था वो युवक जिसका मिला सिरकटा शव ? रातभर चली पुलिस की खोज

    01-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर-पिपरा खादर मार्ग पर सोहरौना राजा गांव के समीप सोमवार की शाम नहर किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

सोमवार शाम डाग स्क्वाड टीम के साथ तिवारीपुर और भिटौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सदर जयप्रकाश त्रिपाठी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि शव की पहचान कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। मौके से सिर बरामद नहीं हुआ है।


पुलिस आसपास के इलाकों में तलाश कर रही है। गोरखपुर में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका राहगीरों ने गोरखपुर के तिवारीपुर थाने की पुलिस को मौके पर देखा। लोगों ने आशंका जताई कि यह युवक गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाना क्षेत्र का निवासी हो सकता है।

यह भी हो सकता है कि वहां कोई हत्या की वारदात को अंजाम देकर शव को यहां लाकर फेंका गया हो। ग्रामीणों के अनुसार तिवारीपुर थाना पुलिस रविवार से ही इसी नहर के किनारे किसी चीज की तलाश कर रही थी। सोमवार को भी तिवारीपुर पुलिस डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और नहर के आसपास गहन खोजबीन की।

पुलिस की गतिविधियों के कारण ग्रामीण इस तरह की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल भिटौली पुलिस शव की पहचान और घटना की कड़ी जोड़ने में जुटी है।