Maharajganj News : घर-घर खोजने में दिक्कत? नगर पंचायत ने लगाया हेल्प डेस्क, 555 फॉर्म जमा

    01-Dec-2025
Total Views |

सोनौली
। नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार की सुबह मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान ऐसा दृश्य सामने आया जिसने प्रशासन का ध्यान खींच लिया। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड 11 और 13 में कैम्प लगा कर एसआईआर फॉर्म भरा गया। दोनों वार्डों को करीब 555 फॉर्म भर कर जमा किए गए।


रविवार की सुबह मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत एसआईआर फॉर्म को जमा करने के लिए नगर पंचायत के वार्ड 11 और 13 में कैंप लगाकर करीब 555 फॉर्म जमा कराए गए। बीएलओ कुसुम गुप्ता, किरन और विंध्यवासिनी त्रिपाठी के नेतृत्व में करीब 555 लोगों का फॉर्म भरा गया।

ईओ सोनौली राहुल यादव ने बताया कि नगर पंचायत की तरफ से एसआईआर फॉर्म के लिए हेल्प डेस्क लगाया गया है। बीएलओ को किसी का घर तलाशने में परेशानी हो रही है तो उनकी मदद करें।