Maharajganj News : अस्पताल के अंदर था कुछ ऐसा कि लोगों के होश फाख्ता हो गए
10-Dec-2025
Total Views |
निचलौल। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत निचलौल वन रेंज के बजही गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को अंधेरा होते ही तेंदुआ घुस गया। शिकार की तलाश में अस्पताल परिसर में चहलकदमी करने के बाद अस्पताल से सटे गन्ने की खेत में जा घुसा।
वहीं अस्पताल परिसर में तेंदुआ को देख स्वास्थ्य कर्मियों के होश उड़ गए। अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी कमरे की खिड़कियों से तेदुएं पर निगरानी करते रहे। तेंदुआ के खेत में जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
स्वास्थ्य कर्मी रश्मि सिंह, मंजू मौर्या, अमरसेन मौर्या, शालिनी ने बताया कि अस्पताल में तेंदुआ घुसने का यह कोई पहली मामला नहीं है। पहले भी तेंदुआ आ चुका है। कई बार तो कुत्तों का भी शिकार कर चुका है। तेंदुआ टूटी चहारदीवारी से अस्पताल में आ घुसा। इस दौरान तेंदुआ को शिकार नहीं मिलने पर अस्पताल में चहलकदमी करने के बाद बाहर निकल अस्पताल से सटे गन्ने की खेत में जा घुसा।
अस्पताल के अंदर तेंदुआ देख लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आबादी के इर्द-गिर्द भी तेंदुआ कई दिनों से घूम रहा है। अस्पताल और आबादी के इर्द-गिर्द लगातार तेंदुए की दस्तक से लोगों को अनहोनी की आशंका सताने लगी है। निचलौल वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने कहा कि अस्पताल में तेंदुए की घुसने का सूचना मिली है। वन कर्मियों की टीम को भेजा गया था। तेंदुए से सतर्क रखने के लिए जागरूक किया गया है।