Maharajganj News : एक फोन कॉल ने उड़ा दिए लाखों! योनो ऐप के नाम पर ऐसे दिया ठगी को अंजाम

    10-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। क्षेत्र के ग्राम रामनगर टोला पुरैनिहा निवासी अजय कुमार मौर्या के साथ साइबर ठगों ने बड़ी धोखाधड़ी की है। मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, ठगों ने 23 नवंबर 2025 को अजय के मोबाइल नंबर पर फोन कर खुद को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि उनका योनो ऐप खराब हो गया है, उसे तुरंत ठीक कराना जरूरी है। इसके बाद ठगों ने रिमोट एक्सेस लेकर अजय कुमार मौर्या के दो अलग-अलग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खातों से कुल 5 लाख 71 हजार 200 रुपये की ठगी कर ली।


पैसा कटने का पता चलते ही पीड़ित ने तुरंत बैंक की साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर खाते को फ्रीज कराया। ऑनलाइन शिकायत दर्ज की। इसके बाद अजय कुमार मौर्या ने 3 दिसंबर 2025 को साइबर क्राइम थाना महराजगंज में तहरीर दी।

साइबर थाना प्रभारी सजनू यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने ठगों के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के साथ-साथ लेन-देन हुए खातों को फ्रीज कराने एवं राशि वापस दिलाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या है योनो एप: एप भारतीय स्टेट बैंक का एक एकीकृत डिजिटल बैंकिंग और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म है, जिसका पूरा नाम यू ओनली नीड वन है, जो एक ही ऐप में बैंकिंग, शॉपिंग, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग और निवेश जैसी कई वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है, जिससे ग्राहक घर बैठे अपने सभी काम कर सकते हैं।