Maharajganj News : अब टीकाकरण में नहीं होगी कोई चूक… एक डिजिटल सिस्टम जो हर बच्चे और मां पर रखेगा पैनी नजर!
11-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। गर्भवती महिला के पहले टीके से लेकर बच्चों को लगने वाले टीकों का अब डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसके लिए यू-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है। मोबाइल नंबर के आधार पर प्रत्येक लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। अगले टीके की सूचना लोगों को मोबाइल पर ही मिल जाएगी।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रजनन और बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डिजिटल प्लेटफाॅर्म यू-विन की शुरुआत की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मोबाइल नंबर के आधार पर प्रत्येक लाभार्थी का पंजीकरण किया जा रहा है। इससे लाभार्थी को ट्रैक करना आसान होगा।
अगला टीका कब लगना है, इसकी जानकारी मोबाइल पर संदेश के रूप में समय से मिल जाएगी। कार्ड खो जाने जैसी स्थिति में भी अब किसी का टीकाकरण बाधित नहीं होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत लागू किए गए इस डिजिटल प्लेटफॉर्म यू-विन का उद्देश्य शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करना है।
विभाग का मानना है कि डिजिटल पंजीकरण से छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को खोजने और उन्हें टीकाकरण की प्रक्रिया से जोड़ने में आसानी होगी। शून्य से पांच वर्ष के बीच बच्चों को सात अनिवार्य टीके लगाए जाते हैं। जबकि 10 साल और 16 साल की आयु पर टीटी का टीका दिया जाता है।
यू-विन पोर्टल इन सभी टीकों का रिकॉर्ड रखेगा और तय तिथि से पहले अभिभावकों को अलर्ट भेजेगा। शनिवार को आयोजित टीकाकरण उत्सव अभियान के दौरान 3,406 टीके लगाए गए। इनका पूरा रिकॉर्ड यू-विन पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
जिले की सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़े स्वास्थ्य उप केंद्रों पर नियमित रूप से टीकाकरण किया जा रहा है। बीसीसीएम नागेंद्र पांडेय ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेटा अपडेट होने से टीकाकरण की वास्तविक स्थिति और उपलब्धि की सटीक निगरानी संभव हो पाएगी।