Maharajganj News : बच्चों की खेल-खेल में शुरू हुई तनातनी बनी मौत का खेल, बीच-बचाव करने उतरे बुज़ुर्ग की संदिग्ध मौत
11-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले के पनियरा में बच्चों के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। गुरुवार दोपहर दो बच्चों की लड़ाई में बीच-बचाव करने गए 70 वर्षीय रामवृक्ष की मौत हो गई। यह घटना पनियरा नगर पंचायत के कृष्णा नगर वार्ड नंबर 8 में हुई।
पुलिस के अनुसार, खेल-खेल में दो बच्चों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। यह विवाद जल्द ही उनके परिजनों के बीच मारपीट में बदल गया। इसी दौरान, दोनों पक्षों को शांत कराने और बच्चों को हटाने के लिए 70 वर्षीय रामवृक्ष पुत्र जोखन बीच में आए।
मारपीट के दौरान रामवृक्ष को सीने में गंभीर चोट लगी और वह मौके पर ही गिर पड़े। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पनियरा पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। पुलिस ने मृतक रामवृक्ष के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि वृद्ध की मौत चोट लगने से हुई है या गिरने से।