Maharajganj News : फ़िक्र नॉट ! दो हफ़्तों में बदल जाएगी इस संपर्क मार्ग की सूरत

    11-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। लेदवा से महुअवा घाट होते हुए पिपरी तक जाने वाले संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत का कार्य अब जल्द शुरू होगा। महीनों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी इस सड़क की कहानी अब मोड़ लेने वाली है। लोक निर्माण विभाग की ओर से आवश्यक सभी प्रकिया पूरी कर ली गई हैं और प्रस्तावित काम के लिए कुल 13 लाख रुपये का बजट है। दो सप्ताह के अंदर काम शुरू होगा।

जानकारी के अनुसार, वर्तमान में इस सड़क से बेला, पिपरी, सौरहा, दौलतपुर, आलमचक चनरहिया, गंगाजोत आदि गांवों के लोगों का आवाजाही होती है। सड़क के दोनों ओर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


मुकेश राव बताते हैं कि यह सड़क पहले काफी ठीक थी लेकिन अब हर जगह गड्ढे ही गड्ढे दिखाई देते हैं। इस रास्ते पर दोपहिया वाहन चलाना तो बेहद मुश्किल हो गया है। विकास कुमार का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आग्रह के बाद विभाग ने इस मार्ग को विशेष मरम्मत सूची में शामिल किया है।

लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता एडीशन सिंह ने बताया कि इस सड़क के मरम्मत कार्य के लिए विभाग की ओर से टेंडर जारी हो चुका है। सड़क मरम्मत का काम जल्द पूरा होगा।