Sports News : शादी से एक दिन पहले क्या हुआ था? पहली बार स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी

    11-Dec-2025
Total Views |

Sports News :
भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी हाल ही में पलाश मुच्छल के साथ टूटी है। बता दें कि दोनों शादी करने वाले थे और एक दिन पहले ही कुछ ऐसा हुआ कि सब कुछ तबाह हो गया है।

फिलहाल स्मृति और पलाश ने सोशल मीडिया पर शादी के कैंसिल होने की बात आधिकारिक रूप से कह डाली है। अब शादी के कैंसिल होने के बाद पहली बार स्मृति मंधाना पब्लिकली सामने आईं हैं और उन्होने कई तरह की बातें की। स्मृति का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है।


क्या क्या बोलीं स्मृति?

स्मृति ने इस दौरान पर्सनल नहीं बल्कि खेल को लेकर कई बातें की थीं। उन्होने कहा, ''खेल को लेकर जो प्यार है तो मुझे नहीं लगता जिंदगी में इससे ज्यादा मुझे कुछ पसंद है। इसलिए जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं या फिर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो मुझे नहीं लगता है कि मन में कोई और विचान आता है।''

इसके अलावा स्मृति ने कहा, ''मैं हमेशा सभी से कहती हूं कि जर्सी पहनने के बाद सारी समस्याओं को एक किनारे रख दें और सिर्फ मैदान पर ध्यान दें क्योंकि आपकी एक जिम्मेदारी है। आप उन दो अरब लोगों में से एक हैं जो कि देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।'' इंडियन क्रिकेटर का ये बयान खबरों का हिस्सा है। बता दें कि पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार स्मृति किसी इवेंट पर बात कर रहीं थीं।

क्यों टूटी शादी

बता दें कि पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को स्टेडियम में प्रपोज किया था और पूरा देश गवाह बना था कि वो दोनों शादी कर रहे हैं। सारी रश्में हो रहीं थीं और अचानक सबकुछ रुक जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी से पहले पलाश ने किसी महिला कोरियोग्राफर के साथ स्मृति मंधाना को चीट किया था। इसके बाद क्रिकेटर ने शादी खत्म करने का फैसला किया था। हालांकि इस दौरान उनके पिता की तबीयत बिगड़ी थी और वो अस्पताल में भर्ती हो गए थे।