Maharajganj News : सीमा पर 'दहशत' की अफवाह… सोनौली में 'छापेमारी' की खबर से गिरे शटर, बाजार में हड़कंप

    11-Dec-2025
Total Views |

सोनौली। भारत–नेपाल सीमा स्थित सोनौली पर बुधवार की दोपहर अचानक अफवाह फैल गई कि एसआईटी की टीम दवा दुकानों पर छापेमारी करने पहुंची है। अफवाह फैलते ही सीमा क्षेत्र की अधिकांश दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने तुरंत शटर गिरा दिए। कुछ समय के लिए बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया।


कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुड़े मामलों की जांच के लिए एसआईटी की एक टीम सोनौली पहुंची थी। टीम की मौजूदगी की खबर फैलते ही इसे छापेमारी मानकर दुकानदार खुद को जांच की जद से बचाने में जुट गए। हालांकि छापेमारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इधर, अचानक बंद हुई दुकानों के कारण ग्राहकों को भी दवाएं खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जांच टीम की स्पष्ट जानकारी न होने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और स्थिति सामान्य होने की जानकारी दी। कोतवाल अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सोनौली सीमा पर पहुंचे एसआईटी की टीम की जानकारी नहीं है।