Maharajganj News : सभी तैयारियां पूरी ! एआई कैमरों की पहरेदारी में होगी नवोदय की परीक्षा

    12-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। कल होने वाली जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां नवोदय प्राचार्य के नेतृत्व में पूर्ण हो चुकी हैं। प्रवेश परीक्षा में छह हजार से अधिक परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। जनपद में कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गुरुवार को नवोदय स्कूल सभागार में अभिविन्यास कार्यक्रम के तहत सभी केंद्रों के प्रभारी तय कर दिए गए हैं।

अभिविन्यास आयोजन में डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा व बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय भी शामिल हैं। प्राचार्य आरके राय ने कहा कि प्रवेश परीक्षा में एआई लैस सीसीटीवी के जरिये परीक्षा केंद्र के निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं। आज इस अभिविन्यास कार्यक्रम के जरिये केंद्राध्यक्ष भी तय कर दिए गए हैं।


डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि नवोदय स्कूल सीबीएसई माध्यम की उम्दा शिक्षा का महत्वपूर्ण केंद्र है। प्रवेश परीक्षा को शुचिता पूर्ण बनाए रखने के लिए हर संभव इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्र लगभग पिछले माह ही तय कर दिए गए थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने कहा कि नवोदय की प्रवेश परीक्षा में खंड शिक्षा अधिकारी भी मदद ली जाएगी।

प्रवेश परीक्षा प्रभारी अरविंद कुमार ने पीपीटी प्रजेंटेशन के जरिये परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से डिजिटल प्रारूप पर दर्शाकर केंद्राध्यक्ष व बीईओ को सभी जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आवेदनों के हिसाब से नवोदय की एक सीट पर प्रवेश के लिए 79 दावेदार हैं। सदर ब्लॉक में दो और अन्य ब्लॉक में कुल एक-एक केंद्र बनाए गए हैं।