Maharajganj News : कोरोना के टाइम अनाथ हुए 1,339 बच्चों को राहत ! जारी हुई इतनी सहायता राशि

    13-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। कोरोना महामारी के दौरान माता-पिता या अभिभावक खो चुके बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से राहत मिल रही है। योजना के तहत कुल 1,339 बच्चों को अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत बच्चों को प्रतिमाह 4,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव ने बताया कि योजना का उद्देश्य न केवल आर्थिक सहयोग देना है बल्कि ऐसे बच्चों के संपूर्ण संरक्षण, शिक्षा और सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करना भी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष आयु वर्ग के उन सभी बच्चों को प्रतिमाह 4,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।


मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत ऐसे बच्चों को प्रतिमाह 2,500 रुपये दिए जाते हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है और जिन्होंने एक मार्च 2020 के बाद कोविड के अतिरिक्त अन्य किसी कारण से अपने माता-पिता या किसी एक अभिभावक को खो दिया है। इस श्रेणी में अधिकतम दो बच्चों को प्रति बच्चे 2,500 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है।

पिछले वित्तीय वर्ष में जिले में 630 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा था। वहीं, चालू वित्तीय वर्ष में 709 नए बच्चों को सूचीबद्ध किया गया है। इन्हें पात्रता सत्यापन के बाद योजना में सम्मिलित किया गया है। इस प्रकार दोनों श्रेणियों को मिलाकर अब कुल 1,339 बच्चे लाभार्थी हो गए हैं। इसके लिए शासन स्तर करीब एक 40 लाख रुपये प्राप्त हुआ है।