Maharajganj News : 24 साल पुराने चोरी मामले में आया फैसला, अभियुक्त को 20 दिन की जेल
15-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज की अदालत में चोरी व अभियुक्त की निशानदेही पर समान बरामदगी से जुड़े पुराने मामले की सुनवाई पूरी हुई। न्यायालय ने आरोप सिद्ध पाए जाने पर अभियुक्त शंकर निवासी सिहुली, थाना चौक, जनपद महराजगंज को 20 दिन के साधारण कारावास की सजा सुनाई है।
अभियोजन के अनुसार, यह मामला वर्ष 2000 का है। घटना के संबंध में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में चोरी की वारदात और बाद में अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गए सामान की बरामदगी का उल्लेख किया गया था।
पुलिस ने विवेचना के दौरान आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने अपने गवाहों के बयान दर्ज कराए और बरामदगी से संबंधित साक्ष्य न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए। बचाव पक्ष की ओर से भी दलीलें रखी गईं।
दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने उपलब्ध साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर अभियुक्त को दोषी करार दिया और सजा सुनाई है।