Maharajganj News : पहली बार होगी कक्षा 9 की मिड लाइन असेसमेंट परीक्षा, 15 दिसंबर को 1900 से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

    15-Dec-2025
Total Views |
exa
महराजगंज। राजकीय माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9 के विद्यार्थियों की मिड लाइन असेसमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए राज्य परियोजना कार्यालय से डायट को दिशा निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुसार तैयारियां तेज कर दी गई हैं। 15 दिसंबर को यह परीक्षा होनी है।

डायट प्राचार्य के मुताबिक, राजकीय माध्यमिक शिक्षा विभाग कक्षा-नौ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभा के आकलन के लिए पहली बार मिड लाइन असेसमेंट परीक्षा करा रहा है। जिले के 29 राजकीय विद्यालयों के 1900 से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।


परीक्षा में विद्यार्थियों को हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से जुड़े 15-15 प्रश्नों के उत्तर कुल 90 मिनट के भीतर देने होंगे। यह परीक्षा परख एप के सहारे होगी। डीएलएड प्रशिक्षु व राजकीय माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक सहायता करेंगे। छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के जरिये बच्चों के सीखने की क्षमता का आकलन किया जाएगा।