Maharajganj News : इलाज के लिए नहीं करनी पड़ेगी अब लंबी दौड़, धानी ढाला में शुरू हुआ नगरीय PHC
16-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। फरेंदा तहसील क्षेत्र के धानी ढाला के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू हो गया है। एक चिकित्सक की तैनाती कर ओपीडी सेवाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। हालांकि खून जांच के लिए लैब सुविधा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती जनवरी माह में होगी।
जानकारी के अनुसार, अब तक मरीजों को सामान्य बीमारी, बुखार, सर्दी-खांसी, पेट दर्द, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी समस्याओं के इलाज के लिए दूर-दराज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा या जिला अस्पताल जाना पड़ता था।
नए नगरीय पीएचसी के संचालन से स्थानीय लोगों को अपने ही क्षेत्र में प्राथमिक उपचार और चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध होने लगा है।
इससे मरीजों के समय और खर्च दोनों की बचत हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में अर्बन पीएचसी पर प्रतिदिन 35 से 50 ओपीडी होती है। मरीजों को सामान्य रोगों की जांच, दवा वितरण और आवश्यक सलाह दी जा रही है।