Maharajganj News : नवजातों का पंजीकरण बना सिरदर्द, लापरवाही पर 10 एएनएम को सख्त चेतावनी

    16-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। सोमवार को सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के सभागार में एएनएम (ऑक्जिलियरी नर्स मिडवाइफ) की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी. सिंह ने की। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य रूप से नए बच्चों (एनसी-न्यूबॉर्न चाइल्ड) के कम रजिस्ट्रेशन पर फोकस किया। डॉ. केपी सिंह ने बताया कि कई क्षेत्रों में नवजात शिशुओं का रजिस्ट्रेशन अपेक्षित स्तर से काफी कम हो रहा है। यह धीमी प्रगति स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावित कर रही है।


इस लापरवाही के लिए कुल 10 एएनएम को औपचारिक चेतावनी जारी की गई। उन्हें दिसंबर माह में अपने प्रदर्शन में सुधार लाने और रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। यदि सुधार नहीं हुआ तो आगे कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

डिप्टी सीएमओ ने टीकाकरण कार्यक्रम पर विशेष जोर देते हुए कहा कि टीकाकरण के बाद सभी डेटा को तुरंत यू-विन पोर्टल पर फीड करना अनिवार्य है। इसी तरह, गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन और उनकी स्वास्थ्य जानकारी ई कवच एप पर अपडेट करना जरूरी है। ई कवच उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग का एप है। इस दौरान बबीता, पुष्पा, अनीता, रेखा, कंचन, पूजा, अनुराधा सहित कई एएनएम उपस्थित रहीं।