Maharajganj News : जेल में इस तरह हुई छह माह पहले जेल में आये दुष्कर्म के आरोपी की मौत, पढ़िए डिटेल्स
16-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। महराजगंज जिला कारागार में दुष्कर्म के मामले में निरुद्ध विचाराधीन बंदी हरिवंश पुत्र बुद्धिराम (42) की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
नौतनवा थाना क्षेत्र के सेमरहना गांव निवासी हरिवंश दुष्कर्म के मामले में छह माह पहले जेल में आया था। न्यायालय में उसके खिलाफ मामला विचाराधीन था। जेल प्रशासन के मुताबिक बीते 12 जुलाई को पेट व सीना में दर्द की शिकायत पर हरिवंश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था।
वहां अल्ट्रासाउंड व अन्य जांच के बाद डॉक्टर ने इलाज करते हुए दवा दी। मंगलवार को हरिवंश की तबीयत अचानक खराब हो गई। जेल प्रशासन दोबारा इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहां इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल पहुंची। पंचायतनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी। विचाराधीन बंदी हरिवंश की तबियत बीते 12 दिसंबर को खराब हुई थी। पेटदर्द व सीना में दर्द की शिकायत पर उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था।
जांच व इलाज के बाद हालत में सुधार हुआ था। मंगलवार को तबियत फिर से खराब हो गई। इलाज के लिए फौरन जिला अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई।