Sports News : शुरू होने वाला है खेलों का महाकुंभ ! 17 दिसंबर से महराजगंज में गूंजेगा स्टेडियम

    16-Dec-2025
Total Views |

महराजगंज। विधायक खेल स्पर्धा के तहत सदर विधानसभा के खेल 17 दिसंबर से शाहूजी महराज स्पोर्ट्स स्टेडियम धनेवा धनेई महराजगंज में होंगे। 19 दिसंबर से शुरू हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में वे क्रिकेट टीमें प्रतिभाग करेंगी जिन्होंने पंजीकरण कराया है।

20 दिसंबर को क्रिकेट, हॉकी और सभी आयु वर्ग के बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें सभी विधानसभा की विजेता टीम शामिल होंगी। 21 दिसंबर को सभी विधानसभा की विजेता फुटबॉल टीमें प्रतिभाग करेंगी। जूडो और वेट लिफ्टिंग की सभी वर्ग की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगे।


यह जानकारी सांसद खेल स्पर्धा के समन्वयक एवं ओलंपिक संघ महराजगंज के अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को सभी विधानसभा की सब जूनियर वर्ग के विजेता खिलाड़ी एवं टीमें प्रतिभाग करने आएंगी।

23 दिसंबर को पुरुष खेल के जूनियर वर्ग सीनियर वर्ग एवं ओपन, 24 दिसंबर को महिला खेल जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग के खेल संपन्न होंगे। 25 दिसंबर को पुरस्कार वितरण एवं समापन होगा।