Maharajganj News : मुफ्त बिजली की किरणें गांव-शहर तक पहुंचीं, महराजगंज में 1000 से ज्यादा घर हुए सोलर रोशन
16-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रति बिजली उपभोक्ताओं का रुझान धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और घरेलू बिजली खर्च को कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक 1,037 उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत कुल 2,286 सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की पूर्ति के लिए 2,244 वेंडरों को अधिकृत कर घर-घर सोलर पैनल स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
योजना के प्रचार-प्रसार और बढ़ती जागरूकता का ही परिणाम है कि अब तक 24,759 बिजली उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराया है। पंजीकृत उपभोक्ताओं में से अब तक 1,037 घरों पर सोलर पैनल सफलतापूर्वक लगाए जा चुके हैं।
परियोजना अधिकारी, नेडा (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) के अनुसार माहवार प्रगति भी संतोषजनक रही है। अप्रैल माह में 44, मई में 53, जून में 51, जुलाई में 86, अगस्त में 91, सितंबर में 115, अक्तूबर में 89 सोलर पैनल लगाए गए।
नवंबर माह में सर्वाधिक 122 सोलर पैनल स्थापित किए गए, जबकि 13 दिसंबर तक 71 सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि समय के साथ योजना की गति में तेजी आई है।