Maharajganj News : एक हफ्ते से गांव की दहलीज पर है कुछ ऐसा कि हर आहट से सहम रहे सेमरहवा के लोग

    17-Dec-2025
Total Views |

नौतनवा। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग उत्तरी चौक रेंज के टेढ़ीघाट बीट के जंगल के किनारे बसे सेमरहवा गांव में एक सप्ताह से एक तेंदुआ दिख रहा है। लगातार तेंदुआ दिखने से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

बताया गया है कि सेमरहवा गांव जंगल के करीब होने के कारण यहां अक्सर तेंदुआ दिख जाता है। तेंदुआ मौका मिलते ही बकरी या अन्य मवेशियों को शिकार बना लेता है। गांव में तेंदुए के हमले से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। जब भी तेंदुआ जंगल के किनारे दिखता है तो ग्रामीण भयभीत हो जाते हैं।


4 दिसंबर को जंगल के किनारे बंधे के पास चर रही महेन्द्र यादव की गाय को तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया था। गांव के राम विशुन, रामपत, दुर्गेश, रूदल, युद्ध बहादुर, राकेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ एक सप्ताह से जंगल के किनारे बंधे के पास दिख रहा है। मामले में रेंजर रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण सतर्क रहें और जंगल की तरफ न जाएं। साथ ही उसके साथ छेड़छाड़ न करें और सुरक्षित दूरी बनाकर रखें।