Sports News : बनारस के अखाड़े में महराजगंज के कराटेबाजों का जलवा! गोल्ड-सिल्वर से चमका जिला
17-Dec-2025
Total Views |
भिटौली। ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 के तहत बनारस में आयोजित थर्ड उसकाई कप में महाराजगंज का प्रतिनिधित्व करते हुए दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज, भैंसा के होनहार खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले खिलाड़ियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल ने प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर टीम के कोच ब्लैक बेल्टधारी राजेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि 6 व 7 दिसंबर को आयोजित चैंपियनशिप में विद्यालय के कुल 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में आराधना चौधरी, उद्देश्य मिश्र और सुफियान शेख ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। साथ ही सतीश चौधरी, आदित्यनाथ, आनंद कुमार, सत्यम चौधरी, अंशिका मद्धेशिया, प्रीति निषाद, हरिकेश चौधरी एवं अंश प्रजापति ने सिल्वर मेडल हासिल किया।
प्रधानाचार्या ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी तमाम प्रतिभाएं मौजूद हैं, आवश्यकता है उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर देकर निखारने की। इस मौके पर विद्यालय परिवार के रमेश चंद पटेल, मनमीत पटेल, महेंद्र उपाध्याय, राहुल साहनी, राहुल जायसवाल, सीमा पांडे, उषा सिंह, नेहा पटेल, नेहा मद्धेशिया, विमलेश पांडेय, सरवन विश्वकर्मा, गंगेश वर्मा सहित अध्यक्ष उपेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह व परमानंद विश्वकर्मा उपस्थित रहे।