Maharajganj News : सीमा पार करते ही खुल गया राज! भारत से नेपाल ले जाए जा रहे 30 लाख के ये बीज जब्त

    17-Dec-2025
Total Views |

ठूठीबारी। भारतीय सीमा क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली पर कॉफी बीज लादकर जैसे ही तस्करों ने नेपाल में प्रवेश किया, तभी नेपाल पुलिस ने दबोचा लिया। पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदी कॉफी बीज की कीमत 30.44 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद कॉफी बीज को नेपाल पुलिस ने कार्यवाही के लिए महेशपुर भंसार कार्यालय को सौंप दिया।

बरामदगी की यह घटना पड़ोसी मुल्क नेपाल नवलपरासी जिले के बार्डर से सटे गांव बुडंतवापुर(गणेशपुर) में मंगलवार की भोर 3.30 बजे हुई। बताया जा रहा है कि भारतीय सीमा ठूठीबारी क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर भारी मात्रा में कॉफी बीज लादकर तस्कर नेपाल ले जा रहे थे।


तस्कर जैसे ही बार्डर से सटे नेपाल के बुडंतवापुर उर्फ गणेशपुर पहुंचे, ड्यूटी पर तैनात वीओपी हरपुर के नायब निरीक्षक एसआई माधव प्रसाद घिमिरे की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जांच के दौरान 60 किलो वजन का 34 बोरा काफी बीज बरामद हुआ।

हरपुर नायब निरीक्षक एसआई माधव प्रसाद घिमिरे ने बताया की ट्रैक्टर ट्राली पर लदे कॉफी बीज को कब्जे में लेकर कार्रवाई के लिए महेशपुर भंसार कार्यालय को सौंप दिया गया है।