Maharajganj News : पति की गैरमौजूदगी में बना रिश्ता, फिर जबरन गर्भपात और धमकी—पढ़िए गांव का सनसनीखेज मामला
18-Dec-2025
Total Views |
निचलौल। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला का गर्भपात कराने और धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर बुधवार को आरोपी शख्स और उसकी मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला ने पुलिस से बताया है कि पति की गैर मौजूदगी में एक शख्स ने अवैध संबंध बना लिया। इस दौरान उनके पेट में गर्भ ठहर गया। दो माह बाद पति को जानकारी हुई, तो उसने आरोपी को उलाहना दी। इससे आरोपी भड़क गया।
आरोप है कि इसी बीच मौका पाकर आरोपी शख्स ने अपनी मां के साथ मिलकर पीड़िता को जबरन गोली खिला गर्भपात करा दिया। साथ ही जानमाल की धमकी भी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार मामले में पीड़िता की तहरीर पर आरोपी सुहेल अहमद और जैनब खातून के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।