Sports News : स्टेडियम में रोमांच चरम पर! विधायक खेल स्पर्धा में बेटियों का जलवा, पहलवानों ने दिखाया दमखम
19-Dec-2025
Total Views |
महराजगंज। विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे दिन फुटबॉल सहित अन्य स्पर्धाओं को स्टेडियम में संपन्न कराया गया। गुरुवार को बालिका फुटबॉल स्पर्धा में आशियां की बेटियों के नाम जीत दर्ज हुई। बालक फुटबॉल में धनेवा की टीम ने बाजी मारी। 70 किलो कुश्ती में अनुपम यादव, 74 किलो में फजल अली बंजारा, 57 किलो में रेहान ने जीत हासिल की।
विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने माता सरस्वती चित्र सम्मुख दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि यहां की ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रदर्शन दिखाने का भरपूर मौका मिल रहा है।
सांसद खेल स्पर्धा के जनपदीय संयोजक विंध्यवासिनी सिंह ने कहा कि विधायक खेल स्पर्धा समाप्त होने के बाद सांसद स्पर्धाओं का दौर शुरू होगा। हमारा प्रयास है कि हम अधिक से अधिक प्रतिभागियों को दोनों प्रतियोगिताओं से लेकर राष्ट्रीय फलक तक पहुंचे।
प्रतिभागियों का हौसला बता रहा है कि हम सफल रहेंगे। सीनियर बालिका कुश्ती 50 किलो में साधना, 52 किलो में ममता प्रजापति व 53 किलो में साहिबा खातून ने विपक्षियों को पटखनी दी।
जूनियर बालक बैडमिंटन में अनुराग, बालिका में करीना ने जीत दर्ज की। डबल्स में दीक्षांत कुमार व प्रशांत ने बाजी मारी। रस्साकशी में विपिन मौर्य की टीम जीती। विजेता प्रतिभागियों को युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह की तरफ से विधायक खेल स्पर्धा प्रिंट टीशर्ट पुरस्कार के रूप में दी गई। विधायक ने मेडल व सर्टिफिकेट देकर जीतने वालों का सम्मान किया। आज अंतिम दिन की स्पर्धा स्टेडियम में खेली जाएगी।