Maharajganj News : तेज रफ्तार बनी काल, पीछे से आई बस ने छीनी पति की जिंदगी… पत्नी जिंदगी-मौत से जूझ रही
19-Dec-2025
Total Views |
लक्ष्मीपुर। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को दोपहर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। ललाइन पैसिया स्थित विद्युत उपकेंद्र के सामने तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरैची निवासी एनायतुल्लाह (29) अपनी पत्नी सहिदुननिशा के साथ बाइक से कोल्हुई की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक ललाइन पैसिया विद्युत उपकेंद्र के सामने पहुंची, पीछे से आ रही एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुरंदरपुर थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिला को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। एनायतुल्लाह को भी पुलिस द्वारा सीएचसी लक्ष्मीपुर लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।