Maharajganj News : इस तरह मोबाइल लोकेशन ने बचाई मूक-बधिर युवती की जान, बनैलिया मंदिर से सकुशल मिली
02-Dec-2025
Total Views |
नौतनवा। कस्बे के बाल्मीकि नगर वार्ड से लापता हुई मूक बधिर युवती को पुलिस ने रविवार की शाम बनैलिया मंदिर से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। रविवार की दोपहर युवती घर से कहीं लापता हो गई थी।
`काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजन परेशान हो गए। युवती के मूक बधिर होने की वजह से परिजनों की चिंता और बढ़ गई।
गनीमत रही कि युवती के पास मोबाइल मौजूद था। थाने में सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने सक्रिय होकर मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया। पूरे दिन की कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम युवती का लोकेशन नगर स्थित मां बनैलिया मंदिर प्रांगण में ट्रेस हुआ। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अपने संरक्षण में ले लिया।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि युवती के लापता होने की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें सक्रिय की गई थीं। देर शाम लोकेशन के आधार पर बरामदगी होने के बाद युवती को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया।