Maharajganj News : फेल हुआ प्लान ! सागौन बगीचे में दबोचा गया युवक, 5 पेटी टेंपर्ड ग्लॉस बरामद

    20-Dec-2025
Total Views |

ठूठीबारी। तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बरगदवा पुलिस ने चकरार सागौन बगीचा से 5 पेटी टेंपर्ड ग्लॉस बरामद करके एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि बरगदवा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक सवार युवक भारी मात्रा में टेंपर्ड ग्लॉस लेकर नेपाल जाने वाला है।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने बॉर्डर क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक बोरे में भरा मोबाइल का टेंपर्ड ग्लॉस लेकर चकरार सागौन बगीचा के पास पहुंचा। उसे रोककर जवानों ने जांच पड़ताल की तो बोरे में भरा 5 पेटी टेंपर्ड ग्लॉस बरामद हुआ।


पकड़े गए युवक की पहचान राहुल चौधरी, निवासी पिपरा थाना बरगदवा के रूप में हुई। बरगदवा थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया बरामद टेंपर्ड ग्लॉस को कब्जे में लेकर कस्टम एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।